- युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, खूब भांजी लाठियां
- चौड़ा में निकली ताजिया जुलूस, प्रशासन दिखा मुस्तैद
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम का त्योहार शांति व भाईचारे के साथ मनाया गया. मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा में आकर्षक ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान या अली, या हसन, या हुसैन के नारों से पूरी फिजा गूंजती रही. चौड़ा मिल मैदान में चौड़ा ऊपर टोला, चौड़ा माझी टोला व पश्चिम बंगाल के हुडूमदा, पाटाहेसल का ताजिया जुलूस शामिल हुआ था. सिरकाडीह से निशान आया था. इस दौरान मिल मैदान चौड़ा में युवाओं ने तलवार, लाठी, भाला से कई हैरतअंगेज लाठी खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम के जुलूस के दौरान जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. तिरुलडीह थाना की पुलिस थाना प्रभारी अलम चांद महतो के नेतृत्व में मुस्तैद दिखी. वहीं जिला प्रशासन ने सरायकेला के डीटीओ शंकराचार्य सामड एवं बीईईओ रविशंकर महतो को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. कुकड़ू प्रखंड के प्रभारी बीडीओ कीकू महतो भी जुलूस के दौरान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : युवा कांग्रेस ने की विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा

मालूम हो कि त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम इमाम हुसैन की कर्बला के मैदान में इस्लाम की खातिर कुर्बानी व उनकी शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है. इस दौरान मुहर्रम महीने के नवमी और दसवीं को मुहर्रम का रोजा उपवास रखा जाता है. इधर ताजिया जुलूस के दौरान चौड़ा मिल मैदान में फातेहाखानी भी की गयी. मौके पर मुहर्रम कमेटी के लाइसेंसी अध्यक्ष शायेद अंसारी, उपप्रमुख मो. एकराम, मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, उपमुखिया लाल मोहम्मद अंसारी, ग्राम प्रधान शंकर सिंह मुंडा,अब्दुल रशीद अंसारी, मो. तनवीर आलम, गाफिर अंसारी, बनारसी रजक, अंसार अली, सफाई अंसारी, एनामुल हक अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
[wpse_comments_template]