Ramgarh: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में वन महोत्सव के समापन के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया. बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘पेड़ ही जीवन है’ का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व को समाज के सामने रखना था. बच्चों की इस पहल को सभी ने सराहा और उनके जोश और उत्साह की प्रशंसा की. प्रधानाचार्य मो मुस्तफा माजिद ने कहा कि बच्चों के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. वन महोत्सव जैसे कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इस अभियान में बच्चों का साथ दिया और पौधरोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई. इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने-अपने विचार भी साझा किए और सभी से पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें – शाह टिप्पणी मामला : राहुल के खिलाफ दायर याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में हुई सुनवाई
[wpse_comments_template]