Ranchi : राजधानी रांची में अयोध्या की राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. यह मंदिर रांची की ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में बनेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (14 अप्रैल) को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बन रहे इस भव्य मंदिर का शिलान्यास किया.
भूमि पूजन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर तपोवन मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि आज रांची में ऐतिहासिक श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में भूमि पूजन समारोह कार्यक्रम में शामिला हुआ. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनायें और जोहार.
आज रांची में ऐतिहासिक श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में भूमि पूजन समारोह कार्यक्रम में शामिला हुआ। इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनायें और जोहार। https://t.co/RHmqnjDqYs
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 14, 2025
तपोवन मंदिर के निर्माण में करीब 50 हजार घन फीट पत्थर का उपयोग किया जा रहा है, जो इसकी भव्यता को चार चांद लगायेगा. खास बात यह है कि मंदिर के निर्माण में उपयोग होने वाले सफेद संगमरमर राजस्थान के प्रसिद्ध मकराना से लाया गया है. इस संगमरमर का ताजमहल में भी इस्तेमाल किया गया था.
नागर शैली की पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक तकनीकों का यह अनूठा संगम मंदिर को न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनायेगा, बल्कि आने वाले समय में यह रांची का एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण भी बनकर उभरेगा.