Search

कमीशन खोर इंजीनियर की पत्नी सिलाई कर 5-6 लाख कमाती हैं

Ranchi :  पेयजल विभाग के कमीशन खोर इंजीनियर सुरेश की पत्नी सिलाई कढ़ाई कर सालाना 5 से 6 लाख रुपये कमा लेती है. इंजीनियर ने जांच के दौरान अपने और पारिवारिक सदस्यों की आमदनी के सिलसिले में पूछे गये सवाल के जवाब में इस बात की जानकारी दी. ईडी ने पेयजल घोटाले की जांच के दौरान सुरेश कुमार से सभी तरह की आमदनी से संबंधित सवाल पूछे थे. जवाब में उन्होंने ईडी को बताया कि उनके अलावा परिवार में उनकी पत्नी सिलाई कढ़ाई का काम करती है. वह सिलाई कढ़ाई कर सालाना पांच-छह लाख रुपये कमा लेती है. वह अपनी आमदनी से संबंधित आमदनी का आयकर रिटर्न भी दाखिल करती है. 
ईडी को दिए गए बयान के हिसाब से सुरेश कुमार को वेतन भत्ता के रूप में 18-20 लाख मिलता है. वह इसे अपने रिटर्न में इसी का उल्लेख करते हैं. वह घर में बिल ऑफ क्वांटिटी (BOQ) बनाते हैं. इससे भी उन्हें सालाना एक लाख रुपये की कमाई हो जाती है. लेकिन वह इसे अपने आयकर रिटर्न में नहीं दिखाते हैं. 
ईडी के सवालों के जवाब में उन्होंने अपनी तीसरी आमदनी टेंडर में मंत्री के लिए वसूले गये कमीशन में हिस्सेदारी का उल्लेख किया. इसमें उन्हें 0.02 प्रतिशत कमीशन मिलता है.  संपत्ति से संबंधित पूछे गये सवाल के जवाब में सुरेश ने पैतृक संपत्ति के रूप में एक बीघा जमीन होने की जानकारी दी. इसके अलावा मोरहाबादी, कुसुम विहार कॉलोनी में दो कट्ठा 12 धूर जमीन होने की बात बतायी.  पत्नी के नाम पर भी कुसुम विहार में 3600 वर्ग फुट जमीन है. इस पर दो मंजिला मकान बना हुआ है. इसके अलावा दरभंगा में पति-पत्नी के नाम पर 1100-1100 वर्ग फुट के दो प्लॉट हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp