Medininagar: स्थानीय एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय सम्भागस्तरीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ. कार्यशाला में डीएवी पब्लिक स्कूल आई जोन के छह जिलों के आठ विद्यालयों के 340 शिक्षक शामिल हुए. कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 द्वारा प्रस्तावित प्रावधानों को लागू करने तथा पाठ योजना में शामिल करने की विधियों एवं तकनीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यशाला तीन वर्गों नर्सरी से दूसरी कक्षा, तीसरी से आठवीं व नवमी से 12 वीं कक्षा तक में विभक्त थी. इन सभी वर्गों में अलग-अलग शीर्षक जैसे खेल-खेल में, एजुकेटिंग द पैरंट्स अबाउट एजुकेशन, हैप्पी क्लास रूम, पैडागोजी फॉर पीस विषयों के अतिरिक्त सभी विषयों के मास्टर ट्रेनर्स ने अलग-अलग शीर्षको पर गहन चर्चा की. विषयों की दुरूहता, प्रस्तुतीकरण की सहजता व शिक्षण तकनीक के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया.
शिक्षण एक सतत प्रक्रिया हैः डॉ. जीएन खान
डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. जीएन खान ने कहा कि शिक्षण एक सतत प्रक्रिया है. एक ही तरीके से पढ़ाते पढ़ाते-पढ़ाते शिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखना संभव नहीं है. शिक्षकों को नई तकनीक, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या में बदलाव व बदलते परिवेश के अनुसार अपने शिक्षण तकनीक को नया कलेवर देने की आवश्यकता होती है. यह कार्यशाला इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रतिवर्ष आयोजित होती है. इससे शिक्षक और छात्र दोनों लाभान्वित होते हैं और हमारे विद्यालय इस प्रतिस्पर्धा के दौर मे अपनी गरिमा स्थापित करने में समर्थ होते हैं. मेरी यह अपेक्षा है कि शिक्षक कार्यशाला के ज्ञान को कक्षा तक ले जाकर, छात्रों के अंदर भी नई तकनीक, नया कौशल और नई स्फूर्ति भरने का काम करेंगे. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया. मौके पर भवनाथपुर स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा, गुमला के आरके साहू, लातेहार के जीके सहाय, सिमडेगा के सुजय कुमार मिश्रा, व लोहरदगा डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक प्रभारी अश्विन पात्रा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
[wpse_comments_template]