डीसी ने कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा की
Medininagar : पलामू डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.
बैठक में डीसी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से गांव के जरूरतमंद लोगों को जोड़ने और योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जेएसएलपीएस से समन्वय बनाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से चार-चार गांव का चयन कर पशुधन मॉडल विलेज बनाने की दिशा में कार्य करें. डीसी ने बकरी, गाय, सुअर, बत्तख, पॉल्ट्री फॉर्म आदि का लाभ देने के लिए लाभुक का चयन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत निर्मित हो रहे डिपबोर, परकोलेशकन टैंक आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कृषि, आत्मा, मत्स्य, सहकारिता एवं गव्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी के अलावे कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डीसी ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
पलामू डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की. बैठक में डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे एमवीएस, एसवीएस एवं क्लस्टर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
डीसी ने नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड से प्राप्त भूमि का एनओसी पर प्रखंड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण करने, जिले में गोबरधन के लिए चयनित एजेंसी शिवम कंपनी से पांकी प्रखंड के पंचायत सुंडी में गोबरधन प्लांट लगाने और जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे कार्यों के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर वाहन का परिचालन करने एवं परिचालन पर होने वाले व्यय को एसबीएम ग्रामीण के आईईसी मद से भुगतान करने के लिए अनुमोदन की स्वीकृति दी.
डीसी ने जिले में ओडीएफ प्लस के तहत सभी गांव को मॉडल ग्राम बनाने के लिए 265 पंचायतो में बैट्री युक्त कचरा गाड़ी जीईएम पोर्टल से खरीदने के लिए अनुमोदन की स्वीकृति दी. वहीं उन्होंने जिला अंतर्गत सभी गांव में प्लास्टिक कचरा संग्रहण करने के लिए बांस का चेचरी का निर्माण कराने के लिए एसबीएम ग्रामीण की राशि का ग्राम स्तर पर खर्च होने वाले एसएलडब्ल्यूएम के 70% राशि से भुगतान करने, स्वच्छता ग्राही द्वारा पलामू जिले में ओडीएफ प्लस अंतर्गत किए गए जिओ टैग की राशि भुगतान करने पर चर्चा की. बैठक में डीसी के अलावे सहायक समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची: 1.10 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]