Ranchi/Garhwa: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गढ़वा आए थे. वे यहां परिवर्तन यात्रा की शुरुआत किए. जाने के दौरान उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो गया. जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से रवाना होना पड़ा. गौरतलब है कि परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रवाना होना था. लेकिन हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो जाने के कारण वे सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
रांची से ईंधन आने में हुआ लेट
राजनाथ सिंह चतरा जिले के इटखोरी में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के बाद गढ़वा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने पहुंचे. लोगों को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री को रवाना होना था. लेकिन हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो जाने पर उन्हें इंतजार करना पड़ा. रांची से ईंधन मंगवाया जा रहा था. लेकिन आने में काफी देर हो गई. जिसके बाद वे सड़क मार्ग से ही वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल को लेकर 26 सितंबर से 6 राज्यों में होगी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक
[wpse_comments_template]