: गोलकडीह एरिया 9 के वर्कशॉप के पास भीषण आग
पतरातू डैम को पर्यटकों के आकर्षण से जोड़ा जा सकता है
उन्होंने मांग किया कि पतरातू से बरकाकाना या टोरी रेल लाइन के माध्यम से पतरातू डैम को पर्यटकों के आकर्षण से जोड़ा जा सकता है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-bodies-of-four-people-buried-after-being-caught/20070/">कोडरमा: चाल धंसने से दबे चार लोगों के शव निकाले गए
पहले भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है
सांसद सेठ ने बताया कि हटिया-राउरकेला, रांची-टोरी, रांची-टाटानगर जैसी रेललाइनों पर स्थित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए दक्षिण-पूर्व मुख्यालय को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसे भी पढ़ें -रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-inmates-at-rims-were-getting-poor-food-hunger-strike/20084/">रांचीःरिम्स में कैदियों को मिल रहा था घटिया खाना, की भूख हड़ताल
यात्रियों का सफर रोमांचक और यादगार होगा
इन रेल लाइनों से गुजरने के दौरान प्रकृति और उसकी हरियाली की छटा दिखाई देती है. खासकर टोरी लाईन और बरकाकाना की नई लाईन के आसपास की अद्भुत हरियाली का नजारा विष्टाडम कोच से लिया जा सकता है. इस प्रकार के कोचों से यात्रियों का सफर रोमांचक और यादगार होगा. इसे भी पढ़ें -दीपक">https://lagatar.in/deepak-prakash-said-not-a-government-but-a-circus-in-the-state-congress-is-the-ring-master-in-state-an-undeclared-emergency/20078/">दीपकप्रकाश ने कहा, राज्य में सरकार नहीं सर्कस है, रिंग मास्टर है कांग्रेस, झारखंड में अघोषित आपातकाल है
लॉकडाउन के कारण बंद ट्रेनों को जल्द शुरू करने की मांग
उन्होने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद ट्रेनों को जल्द शुरू करने की मांग की. इसमें उन्होंने रांची नई दिल्ली गरीब रथ, हटिया एर्नाकुलम, हटिया पुणे, रांची जयनगर एक्सप्रेस, रांची सासाराम, रांची कामख्या एक्सप्रेस, रांची भागलपुर एक्सप्रेस, हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस, रांची आरा और रांची अजमेरशरीफ को चलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-transfer-of-three-senior-ias-kk-son-becomes-health-secretary/20080/">रांचीःतीन सीनियर IAS का ट्रांसफर, केके सोन बने स्वास्थ्य सचिव
सब-वे के निर्माण की मांग
मुरी जंक्शन के उत्तर दिशा में मुरी बरकाकाना रेल लाइन पर बासारुली गांव के पास सब-वे के निर्माण की मांग की है. यहां पर सब-वे नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से 5-6 किमी घूमकर आवाजाही करनी पड़ती है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-in-jharkhand-4-gulshans-proxima-event-made-its-mark-in-a-short-time/20067/">झारखंडमें फैशन करियर- 4 : गुलशन की प्रोक्सीमा इवेंट ने कम समय में बनायी अपनी पहचान

Leave a Comment