Barora : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी में पंप ऑपरेटर पद पर कार्यरत अकलू महतो की मंगलवार को सदर अस्पताल धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह 7 वर्षों से बीमारी के कारण स्पेशल लिव पर था. मौत के बाद परिजन नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को शव के साथ मुराईडीह कोलियरी कार्यालय पहुंचे और शव को मुख्य गेटर पर रख कर धरना पर बैठ गए. करीब तीन घंटे बाद यूनियन प्रतिनिधियों की पहल पर प्रबंधन ने परिजनों व यूनियन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया. एक घंटे चली वार्ता में प्रबंधन ने आश्रित को नौकरी देने का आश्वासन दिया. इसके लिए परिजनों को दो माह के अंदर नियोजन से संबंधित सभी कागजात जमा करने को कहा. वार्ता में मृत कर्मी की पत्नी द्वारा सभी कागजात जमा किये जाने पर एलसीएस व बेनेवोलेंट फंड की राशि का भुगतान करने व अन्य सभी मांगों पर सौहार्दपूर्ण विचार करने पर सहमति दी. वार्ता में एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदेश्वर पाण्डेय, अजय कुमार महतो, रामस्वरूप मिश्रा, मंगल हेंब्रम, देवानंद राजभर, जगदीश रवानी, राजीव प्रसाद महतो, सुमन पांडे, एके सिंह, अमरेन्द्र कुमार, एचएन गांधी, नंदू पासवान, संजय चौबे आदि शामिल थे.
[wpse_comments_template]