तीनों दोस्त एक ही बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे
Mahuda : लोहपट्टी-दुगदा हिरक रोड पर जमुनियांटांड़ शिव मंदिर के समीप रविवार की देर रात एक बाइक दुर्घटनग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाने के क्रम में अर्जुन महतो उर्फ गौतम की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त रोबिन महतो व मंदीप महतो का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया रात करीब 11 बजे एक ही बाइक से तीनों दोस्त एक शादी समारोह में भाग लेने बोकारो जिले के बरवाडीह नर्रा बस्ती से महुदा थाना क्षेत्र की भंवरदाहा बस्ती जा रहे थे. जमुनियाटांड़ शिव मंदिर के समीप अचानक दुसरी और से आ रहे भारी वाहन से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित होकर खेत के निचे पुलिया में जा गिरी. नीचे पत्थरों से टकराकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजवाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अर्जुन महतो को मृत घोषित कर दिया.बाकि दोनों युवकों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]