कोल इंडिया चेयनमैन ने कंपनियों के सीएमडी को लिखा पत्र
Dhanbad : कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) के 5.83 पेंशनरों का फिर से डाटा लिया जाएगा. इसके बाद पेंशन पे आर्डर (पीपीओ) जारी होगा. पेंशनर की मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र देते ही आश्रित की पेंशन चालू हो जाएगी. 31 अक्टूबर 2022 के पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों से डाटा लिया जाएगा. इस संबंध में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने सेवानिवृत कर्मचारियों को डाटा उपलब्ध कराने को लेकर बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखा है. सभी सीएमडी को इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुषंगी कोयला कंपनियों में एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का भी आदेश दिया है. पहले कोल सचिव ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन प्रबंधन को डाटा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था.
पेंशनर की मौत के बाद आश्रित को नहीं होगी परेशानी
कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक की ओर से पल्ला झाड़ने के बाद कोल सचिव ने इस पर कोल इंडिया को विचार करने को कहा. उसके बाद कोल इंडिया के चेयरमैन ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के लिए कहा गया है. पेशनरों की मौत के उनके आश्रितों को कई तरह की परेशानी लगातार हो रही थी. इस प्रक्रिया से अब परेशानी की नौबत नहीं आएगी. अब नवंबर में पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट के साथ फैमिली सर्टिफिकेट भी देना होगा. इससे पेंशनर की मौत होने पर आश्रित को पेंशन फार्म नहीं भरना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : एसएनएमएमसीएच में डीएमएफटी से होगी मशीनों की खरीदारी
[wpse_comments_template]