मंत्री ने क्षेत्र का लिया जायजा, कहा- अधिकारी गांवों में जाकर डेटा तैयार करेंगे
मंत्री के सामने ढुल्लू महतो की फजीहत, लगे मुर्दाबाद के नारे
Loyabad : कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी गुरुवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के अग्नि प्रभावित बांसजोड़ा कोलियरी क्षेत्र का दौरा कर वहां की स्थिति की जानकारी ली. स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए. बांसजोड़ा यज्ञ मंडप मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कोयला मंत्री ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार एक्शन प्लान बनाएगी. अधिकारी प्रभावित गांवों में जाकर लोकल डाटा तैयार करेंगे. ग्रामीणों से बात करेंगे. इसके बाद उनके पुनर्वास व विकास की प्लानिंग तैयार की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैं आपका भला करने के लिए ही आया हूं. आपकी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाऊंगा. कोयला मंत्रालय के अधिकारी आपके बीच आकर बात करेंगे और लोकल डाटा तैयार कर उसी के आधार पर सभी लोगों को न्याय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आग की समस्या ब्रिटिश जमाने से है. इसे प्रभावित क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की दो-तीन पीढ़ियों ने झेला है. लेकिन अब उनकी परेशानी जल्द दूर होने वाली है. सरकार उनके जीवन में उजाला लाएगी.
व्यू प्वाइंट से किया मुआयना
कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का काफिला दोपहर करीब 2:15 बजे बांसजोड़ा 6 नंबर पहुंचे. स्टेज के पास व्यू पवाइंट से उन्हांने अग्नि प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया. आग और गैस की स्थिति से अवगत हुए. पास में 12 नंबर में बसी घनी आबादी को भी देखा. इसके बाद बीसीसीएल अधिकारियों से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ उग्र हुए ग्रामीण
मंत्री के सामने सभा स्थल पर स्थानीय लोगों ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का विरोध करते हुए उनकी खूब फजीहत की. सांसद के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए उनके प्रति अपनी नाराजगी जताई. गुस्साए लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. स्थिति बिगड़ती देख कोयला मंत्री ने खुद माइक संभाला कहा कि शांत हो जाएं. मैं आपकी बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री का दूत बनकर आया हूं.
मंच पर ढुल्लू समर्थक के संबोधन के साथ ही शुरू हुआ बवाल
मंच पर बैठे सांसद ढुल्लू महतो ने अपने समर्थक बांसजोडा बस्ती के सूरज महतो को मंच पर बुला कर बात रखने को कहा. सूरज ने जैसे ही कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी गुंडों के सहारे उनलोगों का हक छीन रही है. यह सुनते ग्रामीण और जलेश्वर महतो के समर्थकों ने सांसद का विरोध करना शुरू कर दिया. सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. विरोध कर रहे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो ने कहा कि वे लोग मंत्री का विरोध नहीं कर रहे हैं. वे लोग मंत्री के मंच को सांसद का मंच बनाने के प्रयास का विरोध कर रहे हैं. सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दबंगता के कारण आज तेतुलमुडी कोल डंप बंद पड़ा हुआ है. पांच हजार मजदूरों के घरों का चूल्हा नहीं चल रहा है. ढुल्लू ने रंगदारी वसूलने के लिए पूरे बाघमारा इलाके में छोटे-बड़े सभी डीओ को बंद करवा दिया है.
ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अग्नि प्रभावित क्षेत्र का मुआयना के दौरान बांसजोड़ा 12 नंबर और लोयाबाद 7 नंबर के सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले कोयला मंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का नेतृत्व बिनोद पासवन कर रहे थे. वहीं, मिशन मोदी के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत गुलदस्ता भेंटकर व माला पहनाकर किया. रामाशंकर महतो और गीता सिहं ने ग्रामीणों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया.
समारोह में ये थे शामिल
समारोह में सांसद ढुल्लू महतो, कोयल सचिव अमृत लाल मीणा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, तकनीकी निदेशक संजय सिंह, जीएम जेआरडीए डीएन महापात्रा, धनबाद डीसी माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, जीएमपी मिथलेश कुमार, सिजुआ क्षेत्र के जीएम चितरंजन कुमार, एजीएम वीवी सिंह, सीआईएसएफ डीआईजी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : डेमोग्राफी बदलाव का मामला : प्रतुल शाहदेव का आरोप, न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं स्पीकर…
Leave a Reply