Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच की धनबाद (Dhanbad) शाखा शुरू से ही मानव सेवा में तत्पर है. गर्मी में प्यासे लोगों पानी पिलाने के लिए संस्था ने 2 मई को पुराना बाजार पानी टंकी के पास अमृत धारा (पनशाला) का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन मारवाड़ी युवा मंच के संतु सिंह ने किया. इस साल गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझने के लिए संस्था शहर में 51 जगहों पर पनशाला खोलेगी.
उन्होंने कहा कि मंच लोगों की सुविधा के लिए हर साल शहर के चौक-चौराहों पर पनशाला खोलता है. ऐसी मान्यता है कि प्यासों को पानी पिलाने से पित्र और पूर्वज का आशीर्वाद प्राप्त होता है. समारोह में मंच के अध्यक्ष सुभाष लखमनिया, सचिव सुनील सोनी, कोषाध्यक्ष रोहित सरावगी, संयोजक हिमांशु नारनोली, सूरज जिंदल, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद: अब चिरकुंडा के व्यवसायी को हत्या की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार
[wpse_comments_template]