Dhanbad : मानव तस्करी के शिकार बच्चों को मुक्त कराने के लिए आरपीएफ ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते चला रही है. इसी मिशन के तहत सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4, 5 व 8 से आधा दर्जन बच्चों को रेस्क्यू किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि इनमें से चार बच्चे पांडरपाला के हैं, जबकि पांच साल का बच्चा बरवाअड्डा का और एक बच्चा बिहार का है. दो दिनों में धनबाद आरपीएफ ने दस बच्चों को रेस्क्यू किया है. स्टेशन से मिले बच्चों में चार को पांडरपाला भेज दिया गया है. बाकी दो को फिलहाल स्टेशन पर ही रखा गया है. सीडब्ल्यूसी बिहार के बच्चे के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. वहीं, बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पता लगाने के लिए सीडब्ल्यूसी ने जांच कमेटी बनाई है.
यह भी पढ़ें : रांची: सीईओ ने सभी डीसी, एसएसपी के साथ की राज्यस्तरीय बैठक
[wpse_comments_template]