Dhanbad : बरवाअड्डा के पंडुकी में सुबह करीब नौ बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जीटी रोड पर एक टाटा मैजिक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जाकर टकरा गयी. टक्कर के बाद टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गये. वहीं टाटा मैजिक के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक कोलकाता से डाभ लेकर आ रही थी. तभी जीटी रोड पर यह हादसा हो गया. टाटा मैजिक के चालक की पहचान अभिजीत सिंह के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मालूम हो कि बरवाअड्डा के लोहार बरवा से गोविंदपुर तक सड़क किनारे कई गाड़ियां खड़ी रहती है, जो कई बार जानलेवा बन चुकी है. एक बार फिर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी दुर्घटना का कारण बनी.
[wpse_comments_template]