Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरियो गांव के आदिवासी टोला में बुधवार की रात आदिवासी युवती का शव उसके घर में पड़ा मिला. परिजनों के अनुसार, युवती के साथ दुराचार के बाद उसकी हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के मुख्यालय-1 डीएसपी शंकर कामती व पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. स्थिति को देखते हुए गोविंदपुर थाने की पूरी टीम गांव में रात भर मुस्तैद रही. पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि घटना के समय युवती घर में अकेली थी. उसके माता-पिता मजदूरी करने गए थे. वहीं, उसका इकलौता भाई फुटबॉल देखने गया था. जब भाई घर लौटा, तो बहन को मृत पड़ा देखा. सूचना मिलते ही माता-पिता भी घर लौटे. उनके होश उड़ हुए थे. रात 10 बजे मुखिया नमिता हंसदा के पति राजेश हांसदा ने घटना की जानकारी गोविंदपुर थाना पुलिस को दी. इसके तुरंत बाद इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे, फिर डीएसपी शंकर कामती भी आए. पूरी टीम जांच में जुट गई. गुरुवार सुबह 5 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. बताया जाता है कि युवती के गले में रस्सी व खरोच के निशान मिले हैं. उसके बाल बिखरे हुए थे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बरियो मोड़ के पास करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखी.
डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि गोविंदपुर पुलिस को घटना की सूचना वहां की मुखिया ने बुधवार रात 11 बजे दी थी. उसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. रात में ही मृतका के भाई देवचंद मुर्मू के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है . देवचंद मुर्मू ने जिन पर खिलाफ संदेह जताया है उन्हें रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया. मृतका के निरसा स्थित प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. युवती ने उससे बुधवार दिन में कई बार बात की थी. दोनों में शादी की भी बात चल रही थी. प्रेमी से पूछताछ के बाद इस मामले में नया मोड़ आने की संभावना है. युवती के हाथ की नस कटी हुई थी. इससे पुलिस को कई संदेह हो रहे हैं. बताया जाता है कि युवती के घर तीन युवक आए थे.
ग्रामीणों ने की सड़क जाम, सांसद ढुल्लू भी पहुंचे, लोगों ने लौटाया
पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे शव के साथ बरियो मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. सड़क जाम कर रहे आदिवासी समाज के लोग हाथ में तीर-धनुष, भाला, लाठी आदि लिए हुए थे. उनका नेतृत्व जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू, टुंडी के जिप सदस्य गुरुशरण बास्की, निरसा की जिप सदस्य पिंकी मरांडी, मुखिया बाबूराम हेंब्रम, मुखिया पति राजेश हासदा, किशुन सोरेन, प्रमोद हेंब्रम आदि कर रहे थे. जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने कहा कि यह जाम झारखंड सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि गांव की बहू-बेटियां सुरक्षित रहें और इस तरह की घटना भविष्य में नहीं हो इसके लिए है. झामुमो के धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन सहित अन्य लोग भी जाम स्थल पर पहुंचे. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी पहुंचे. उन्होंने मध्यस्थता करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद सांसद वहां से निकल गए. बाद में पुलिस द्वारा घटना का उद्भेदन 7 दिनों के अंदर करने व पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वान पर 3 घंटे बाद शाम 7 बजे जाम हटा लिया गया. वार्ता में डीएसपी शंकर कामती, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, निरसा इंस्पेक्टर मनजीत सिंह व आदिवासी समाज की ओर से लक्ष्मी मुर्मू, मीना हेंब्रम, लखी सोरेन, वीरेंद्र हासदा, राजेश हासदा, प्रमोद हेंब्रम, धरनीधर मंडल, मन्नू आलम, धर्मजीत सिंह, अजीमुद्दीन अंसारी आदि शामिल थे. डीएसपी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत स्तर पर मृतका के परिवार को 40000 रुपए की आर्थिक सहायता दी. घटना को आत्महत्या माना जा रहा है. वैसे पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. डीएसपी ने कहा कि मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में भाई ने तीन लोगों पर हत्या का संदेह जताया हैं. हालांकि भाई ने दुष्कर्म की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया था. मृतका के प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे उसकी शादी की बातचीत हो रही थी।
गांव से 2 लाख की अवैध शराब जब्त
बुधवार की रात घटना की छानबीन के क्रम में पुलिस को पता चला कि उक्त युवती के घर के अगल-बगल के लोग शराब का कारोबार करते हैं. यहां महुआ शराब की चुलाई होती है. अंग्रेजी शराब की भी बिक्री होती है. टोले में घर-घर शराब चुलाई और बिक्री का धंधा चलता है. शाम से ही यहां शराबियों का जमावाड़ा शुरू हो जाता है. पुलिस ने गांव की एक दुकान व कई घरों से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त की है. जब्त देशी-अंग्रेजी शराब की कीमत 2 रुपए बताई जा रही है. युवती की हत्या को लोग अवैध शराब के धंधे से भी जोड़कर देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड पर पूंजीपतियों की गिद्ध नजरः हेमंत सोरेन
Leave a Reply