Dhanbad : धनबाद शहर में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. घरों-दुकान में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अब तो चोर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला धनबाद थाना शहर के झारूडीह का है. चोरों ने गुरुवार की देर रात मुहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया. मंदिर की दानपेटी को तोड़कर चोर हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. शुक्रवार की सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुजारी ने धनबाद सदर थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार
[wpse_comments_template]