टुंडी में पलायन सबसे बड़ी समस्या : मथुरा महतो
कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पलायन टुंडी की सबसे बड़ी समस्या है. सरकार को इसे रोकने के लिए गंभीरता से विचार करना चाहिए. इसके लिए क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने राज्यपाल के जनसंवाद कार्यक्रम की तारीफ की. मौके पर डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, ग्रमीण एसपी रेशमा रमेशन, डीडीसी शशि शेखर, बीडीओ संजीव कुमार, डीएफओ विमल पालिवाल, मुखिया जयनरायण मंडल आदि मौजूद थे.कार्यक्रम में कम लोगों को प्रवेश मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा, नारेबाजी
[caption id="attachment_679364" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> प्रवेश नहीं मिलने पर विरोध जताते ग्रामीण[/caption] कार्यक्रम का आयोजन एक हॉल किया गया था. जगह कम होने के कारण कम लोगों को इंट्री मिली. इससे नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे जनसंवाद नहीं, बल्कि अधिकारी संवाद कार्यक्रम बताया. कहा कि बिचौलियों को अंदर बैठाया गया है. राज्यपाल ग्रामीणों से बात करने आए हैं पर उन्हें मिलने नहीं दिया गया. प्रवेश नहीं मिलने से मीडिया के लोगों में भी नाराजगी दिखी. पोषण सखियों ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है. उन्हें फिर से बहाल किया जाए. कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया यह भी पढ़ें : धनबाद-बोकारो">https://lagatar.in/192-children-and-teachers-of-dhanbad-bokaro-participated-in-painting-examination/">धनबाद-बोकारो
के 192 बच्चों व शिक्षकों ने पेंटिंग परीक्षा में लिया भाग [wpse_comments_template]
Leave a Comment