Topchanchi : तोपचांची प्रखंड की भुइयां चितरो पंचायत के चिराबादी गांव में रहने वाली तबस्सुम आरा के घर की दीवार मंगलवार की सुबह अचानक भरभारा कर गिर गई. इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. तबस्सुम आरा ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे वह बच्चों के साथ नाश्ता बना रही थी. तभी पीछे के कमरे की दीवार अचानक गिर गई. वह आनन-फानन में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकली और शोर मचाया. घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया. मुर्गियां भी दबकर मर गईं. महिला ने बताया कि उसकी बीमार सास भी साथ रहती है. अल्लाह का शुक्र था कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई थ्, वर्ना वह हादसे का शिकार हो सकती थी. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मुखिया प्रतिनिधि अजमत अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने बताया कि महिला ने अबुआ आवास के लिए पिछले साल आवेदन दिया था, लेकिन किसी कारण से उसका नाम सूची से कट गया था. ग्रामीणों ने बताया कि तबस्सुम आरा अबुआ आवास के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें : झारखंड भाजपाः सर्वे के मानकों पर जो उतरेंगे खरा, उन्हें मिलेगा टिकट
[wpse_comments_template]