Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड बड़ाअस्ति मौजा के हाटअस्ति में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाए जाने की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अंचलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी चंचला कुमारी को आवेदन देकर बताया कि जामदा गांव के मोसो टुडू एवं बड़ाअस्ति के संजय किस्कू द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा कर घर बनाया जा रहा है. जबकि सरकारी दस्तावेज के अनुसार उस जमीन पर सड़क दर्शायी गयी है. वहीं आस्ताकोवाली गांव के श्यामपदो नायेक पर सड़क तक की घेराबंदी करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बहरागोड़ा के शाखा मैदान से कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज
जिसके कारण आमजन को उस सड़क से आवागमन करने में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में आग्रह किया है कि उक्त स्थलों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाय. ज्ञापन सौंपने के दौरान बनमाली पातर, सोमराय हांसदा, आनंद पातर, अरुण कुमार साव, समरन पातर, राहुल पातर, नितिई पातर, ऋषि पातर शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : एनएच की बदहाल सर्विस रोड के गड्ढे में फंसा केंद्रीय मंत्री का वाहन
[wpse_comments_template]