Ranchi: रांची शहर के बिजली कंज्यूमर अलर्ट हो जाएं. जिनका-जिनका स्मार्ट मीटर लग चुका है, वे 21 के पहले तक अपने कंज्यूमर आईडी को मोबाइल नंबर से टैग करा लें, क्योंकि 21 के बाद कंज्यूमर का स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड पर काम करना शुरू कर देगा. इसके बाद कंज्यूमर रिर्चाज करा कर ही बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे. जेबीवीएनएल की ओर से स्मार्ट मीटर को प्री-पेड मोड पर करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 21 जुलाई से स्मार्ट मीटर को प्री-पेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 21 जुलाई से स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू करेगा. इसे डिवीजन वाइज अलग-अलग चरणों में किया जायेगा. इसके लिये जरूरी है कि उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर कंज्यूमर आईडी के साथ मोबाइल नंबर टैग करा लें. इससे उपभोक्ताओं को वाट्सएप पर भी सेवा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग से सुल्तानगंज के लिए सावन में चलेगी स्पेशल ट्रेन – शेफाली
रांची में अब तक लगाए जा चुके हैं ढाई लाख स्मार्ट मीटर
रांची में अब तक ढाई लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. वहीं शेष बचे घरों में सितंबर तक लगाने जाने का लक्ष्य रखा गया है. रांची के कुल साढ़े तीन लाख कंज्यूमरों को स्मार्ट मीटर लगाया जाना है.
इसे भी पढ़ें – टीवीएनएल के एमडी के विरुद्ध कोर्ट जाएंगे सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
Leave a Reply