Ranchi: रांची नगर निगम के द्वारा लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को को रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम, जिला प्रशासन तथा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. जिसके तहत बरियातू पेट्रोल पंप से रिम्स चौक होते हुए हिल व्यू चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान नो वेंडिंग जोन में खड़े दुकानों, ठेला-खोमचा तथा सब्जी विक्रेताओं, दुकानों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर सामान रखने पर सामान जब्त किया गया. साथ ही अवैध और अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया. इस अभियान के दौरान दो टेबल, दो काउंटर, एक गुमटी, एक दर्जन प्लास्टिक के कैरट जब्त किया गया. इसके अलावा गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने पर कुल 5500 रुपये का फाइन भी काटा गया. इस अभियान के उपरांत निगम की टीम द्वारा उक्त वेंडर्स को भविष्य में सड़कों पर फिर से अतिक्रमण ना करने के लिए निर्देशित किया गया.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा
[wpse_comments_template]