फ्रांस की धाविका सूनकाम्बा सिला को उद्घाटन समारोह में जाने पर रोका
Paris : पेरिस ओलंपिक का औपचारिक उदघाटन शुक्रवार को होना है. इससे पहले ही इसमें विवाद खड़े होने लगे हैं. पहले अर्जेंटीना बनाम मोरक्को फुटबॉल मैच चर्चा का केंद्र बना. वहीं अब फ्रांस की एक महिला एथलीट को हिजाब पहनने के कारण भेदभाव का शिकार बनना पड़ा है. शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में फ्रांस की धाविका सूनकाम्बा सिला की एंट्री पर रोका लगा दी गयी है. यह बात खुद महिला एथलीट ने कही है. उन्होंने बताया कि हिजाब पहनने की वजह से उनको उद्घाटन समारोह में भाग लेने से रोका जा रहा है. वहीं फ्रेंच ओलंपिक समिति का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है और इसका जल्द समाधान निकाला जायेगा.
महिला एथलीट ने जतायी आपत्ति
बता दें कि 26 वर्षीय सूनकाम्बा सिला 400 मीटर दौड़ में भाग लेने वाली फ्रांस की महिला और मिक्स्ड टीम की सदस्य है. उन्होंने उद्घाटन समारोह में एंट्री ना मिलने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि मेरा ओलंपिक्स के लिए चयन हुआ है, ये खेल मेरे ही देश में हो रहा है, लेकिन हिजाब पहनने की वजह से उद्घाटन समारोह में भाग नहीं ले सकती. सूनकाम्बा सिला द्वारा किये गये सोशल मीडिया पोस्ट पर ओलंपिक में भाग ले रहे कई फ्रेंच एथलीटों ने अपना समर्थन दिया है. बता दें कि सूनकाम्बा सिला ने इससे पहले भी हिजाब पहनकर कई बड़े इवेंट्स में भाग लिया है. 2022 और 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप और मई 2024 में हुई वर्ल्ड रिले में भी उनके हिजाब पहनने पर कोई आपत्ति नहीं जताई गयी थी.
समाधान के लिए जारी है बातचीत
डेविड लैपार्टिएंट ने कहा कि सूनकाम्बा सिला के साथ इस मामले का समाधान निकालने के लिए बातचीत जारी है. समाधान ऐसा निकाला जायेगा, जिससे फ्रांस के एथलीटों की धर्मनिरपेक्षता को कोई ठेस ना पहुंचे और सूनकाम्बा सिला के व्यक्तिगत विचारों का भी सम्मान किया जा सके. बता दें कि बीते बुधवार फ्रेंच ओलंपिक समिति के अध्यक्ष डेविड लैपार्टिएंट का कहना था कि फ्रांस के एथलीट धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत से बंधे हैं, जो देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों पर लागू होते हैं. इस सिद्धांत के तहत हिजाब पहनने पर प्रतिबंध है.
Leave a Reply