Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) गैंगस्टर फहीम खान ने कहा है कि प्रिंस खान को वह वर्षों से देखते आ रहे हैं. अब आगे पुलिस देखेगी. वह छोटी बेटी जन्नत के निकाह में शिरकत करने विगत 10 मई को पैरोल पर धनबाद आये थे. विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वह 11 मई को दिन में कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 12:40 बजे धनबाद के रेलवे गेस्ट हाउस से रांची होटवार जेल के लिए रवाना हो गए.
रवाना होने से पूर्व गैंगस्टर फहीम खान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘प्रिंस खान जैसे लोगों को हम 40 वर्षों से देख रहे हैं. वह क्या धमकी देगा. सब कुछ समय आने पर होता है. पुलिस उसका खुद जवाब देगी’. उन्होंने पूरी शादी में सहयोग के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया.
प्रिंस की धमकी से थी शादी में खलल की आशंका
जानकारी हो कि फहीम खान हत्या के आरोप में रांची के होटवार जेल में बंद हैं. बेटी की शादी के लिए उसे अदालत ने पैरोल पर दो दिन के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति दी थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे रांची होटवार जेल से 10 मई को दोपहर धनबाद रेलवे गेस्ट हाउस लाया गया. वहां अपनी बेटी के निकाह में शिरकत करने के बाद 11 मई को दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची होटवार जेल के लिए ले जाया गया. इसके पहले प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर फहीम खान और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इन धमकियों की वजह से प्रशासन की ओर से भी सावधानी बरती गई. पुलिस की ओर से शादी समारोह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. धनबाद के रेलवे गेस्ट हाउस के साथ फहीम के घर कमर मकडूमी रोड में भी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था.
यह भी पढ़ें : धनबाद पहुंचा गैंगस्टर फहीम खान, हर राह-चौराहे सहित रेलवे गेस्ट हाउस तक चप्पे चप्पे पर पुलिस
[wpse_comments_template]