Gawan (Giridih) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा में महिला चिकित्सक नहीं रहने से महिला रोगियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है. सर्दी, बुखार जैसे सामान्य बीमारियों का इलाज़ महिलाएं सीएचसी में करा लेती हैं, लेकिन स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज़ के लिए महिलाएं बाहर जाने को मजबूर हैं.
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्ज़ा मिलने के बाद इस अस्पताल में आजतक महिला चिकित्सक की स्थायी प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. कभी कभार किसी महिला चिकित्सक को प्रतिनियोजन पर भेजा जाता है. महिलाओं के प्रसव, बंध्याकरण सहित अन्य कार्य इस अस्पताल में किए जाते हैं. प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को नर्सों के सहारे ही रहना पड़ता है और नर्सों की जानकारी पर ही इलाज किया जाता है. गंभीर स्थिति होने पर कर्मियों को परिजनों का कोपभाजन होना पड़ता है. अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक रोगियों का इलाज किया जाता है. इसमें आधी से अधिक महिलाएं होतीं हैं.

पंसस की बैठक में लगातार की जाती है मांग – प्रमुख
प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में लगातार महिला चिकित्सक की मांग की जाती है. कहा कि गिरिडीह डीसी व सिविल सर्जन से लिखित आवेदन देकर महिला चिकित्सक की मांग करेंगे.

महिला चिकित्सक नहीं रहने से परेशानी – मुखिया
मंझने पंचायत की मुखिया रूपा श्री सिंह ने कहा कि गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर नही होने से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार इलाज़ के लिए गिरिडीह व तिलैया ले जाने के दौरान रास्ते मे ही मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें : बिरनी : 27वीं रमज़ान पर रोजेदारों ने रातभर किया इबादत
[wpse_comments_template]