Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय के संताली विभाग के संयोजन में गुरुवार को हो भाषा के जनक लोको बोदरा की 105वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने गुरु कोल लोको बोदरा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि संताली साहित्य में जो स्थान पंडित रघुनाथ मुर्मू का है, वही स्थान हो भाषा में गुरु लोको बोदरा का है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संविधान बदलने का संकेत है बीजेपी का ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ प्लान – डॉ. अजय
कार्यक्रम को प्रो. इंदल पासवान एवं प्रो मानिक मार्डी ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो बसंती मार्डी ने किया. इस मौके पर डॉ पीके गुप्ता, डॉ एसपी सिंह, प्रो अर्चना सुरीन, हो भाषा छात्रों में विशाल पूर्ति, संध्या रानी हेम्ब्रम, ज्योति हेम्ब्रम, प्रीति सुंडी, संजीव बिरुली, रश्मि पूर्ति व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव जोंको के निधन पर शोक
[wpse_comments_template]