Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित 85 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे सहकारिता विभाग के कार्यालय में काली ईंट का उपयोग किया जा है. ईंट की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी घटिया किस्म की है. काफी संख्या में टूटी हुई ईंट गिरी थी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : खिलाड़ी लक्ष्य के साथ आगे बढे़ं तभी सफलता मिलेगी – आर पी सेलबम
एस्टीमेट में सुपर स्ट्रक्चर निर्माण के लिए काली ईंट लगाने का जिक्र है : संचालक
शनिवार को निर्माण स्थल पर खड़े नाथ बाबा बिल्डर्स के संचालक निखिल राय ने बताया कि एस्टीमेट में जिक्र है कि सुपर स्ट्रक्चर निर्माण के लिए काली ईंट लगानी है. फाउंडेशन में लाल ईंट का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि उषा मार्टिन से ईंट मंगाई जा रही है और यह जुस्को कंपनी द्वारा एप्रूव है. इस भवन का निर्माण 85 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. प्राक्कलित राशि 93 लाख की थी, 85 लाख में बिलो टेंडर भरा गया था.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : गणपति बप्पा मोरया की गूंज के साथ शहर में गणेश उत्सव शुरू
कनीय अभियंता निरीक्षण करेंगे, गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी: लालजीत राम
दूसरी तरफ इस संबंध में पूछे जाने पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम ने बताया कि सुपर क्वालिटी की काली ईंट लगाई जानी है. यदि ईंट की क्वालिटी खराब है तो सोमवार को कनीय अभियंता प्रेम प्रकाश हेम्ब्रम को एस्टीमेट के साथ योजना का निरीक्षण करने भेजा जाएगा. यदि जांच में किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : एनएसआईपीएल बिना सुरक्षा उपकरण के करा रहा चिड़िया खदान में उत्खनन का कार्य
[wpse_comments_template]