Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की परीक्षा देने शनिवार को घाटशिला कॉलेज परीक्षा केंद्र में पुलिस पदाधिकारी तथा शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को बैग अंदर नहीं ले जाने दिया. इससे नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. केंद्राधीक्षक प्रो एसपी सिंह ने परीक्षार्थी को काफी समझाया पर वे नहीं मान रहे थे. यहां तक कहने लगे कि कोई अंदर नहीं जाएगा. इस पर प्रो सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि सिर्फ परीक्षार्थी एडमिट कार्ड एवं कलम लेकर ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ललन कोल्हान सोशल मीडिया सह प्रभारी बने
केंद्र में प्रवेश करने का समय हो गया है. इस पर छात्रों ने काफी देर हंगामा करते रहे. अंत में परीक्षार्थियों ने आसपास की दुकानों में अपना बैग रखकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए. परीक्षार्थियों का कहना था कि कॉलेज परिसर के अंदर कहीं भी बैग और मोबाइल रखने की व्यवस्था होनी चाहिए. अब बाहर सड़क किनारे अपना सामान तथा मोबाइल किसके भरोसे छोड़ दें. यह पूरी सिस्टम की गलती है. कितने छात्रों को होटल में सामान रखना पड़ा, जिसके कारण उन्हें होटल में दो दिन का पैसा भुगतान करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : उद्घाटन मैच में रॉक्सी ने बोड़दाभठ्ठी को 2-0 से हराया
सिस्टम की गलती के कारण परीक्षार्थियों को आर्थिक बोझ के तले दबना पडा. परीक्षा निर्धारित समय से तीनों परीक्षा केंद्र में शनिवार को शुरू हुई. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता में बिहार समेत अन्य राज्य से भी काफी संख्या परीक्षार्थी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जीवन की स्थितियां और परिस्थितियां अलग-अलग हैं – रीना दास
Leave a Reply