Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवारीय विशेष पौधारोपण के तहत प्रो. इंदल पासवान और डा. संदीप चंद्रा के नेतृत्व में कदमडीह फुटबॉल मैदान में 20 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. मैदान के चारों किनारे आम, करंज, नीम, छतनी, आंवला के पौधे लगाए और उसे बांस के जाली बनाकर सुरक्षित किया गया. मैदान के आसपास और नहर के किनारे लगाए गए सभी पौधों की साफ सफाई की गई और खराब हो गए पौधों को बदलकर दूसरे पौधा लगाया. पौधरोपण अभियान में मिहिर भकत, देबू भकत, गोपी भकत, रोहन भकत, हर्षित राज, अशोक भकत, त्रिदेव भकत ने सक्रिय भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल
विदित हो कि पर्यावरण मित्र घाटशिला प्रत्येक रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता के उद्देश्य से आसपास के सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण करता है. प्रयास यह है कि प्रत्येक गांव, मोहल्ले और कस्बों में पर्यावरण मित्र के नाम से एक समूह बने जो कम से कम रविवार को दो घंटा पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय प्रयास कर सके. क्योंकि जिस तरह से पर्यावरण और प्रकृति का ह्रास हो रहा है ऐसे में सभी नागरिकों और संगठनों को पर्यावरण बचाने के लिए सक्रिय भागीदारी की जरूरत है. यह समस्या सिर्फ सरकार और किसी समूह के द्वारा हल नहीं हो सकती.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आईआईएमएम जमशेदपुर चैप्टर की हुई वार्षिक आम बैठक
[wpse_comments_template]