Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : सूर्य मंदिर गोपालपुर के संस्थापक सदस्य एवं मुख्य पुरोहित नागेंद्र झा नागेश का रविवार को निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों से वह बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही घाटशिला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. झा का स्वर्ग गमन हम सभी के लिए गहरा सदमा है. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : बाबा दिगंबर नाथ मंदिर के आठवें वार्षिकोत्सव पर निकली कलश यात्रा
ऐसा महसूस हो रहा है कि हमारा सूर्य मंदिर परिवार अभिभावक विहीन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. बीडीएसएल कन्या उच्च विद्यालय के संस्कृत शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश झा नागेश के निधन पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका अंजना दास ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के साथ-साथ विद्यालय में एक अभिभावक के रूप में वर्ष 2018 में उनके साथ काम करने का मौका मिला था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : ठेका मजदूरी में स्थानीय बेरोजगारों को दें प्राथमिकता – देवगम
[wpse_comments_template]