Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दामपाड़ा सार्वजनिन गणेश पूजा कमेटी हुल्लूंग और आदिम जनजाति क्लब केन्दोपोषी में भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा का उत्सव मनाया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने हुल्लूंग मे विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इससे पहले समिति के सदस्यों द्वारा जिला परिषद सदस्य का भव्य स्वागत किया गया. हुल्लूंग में 2005 से गणेश पूजा प्रारंभ की गई थी. मौके पर कमल दास, प्रवीर दास, पोलटू दास,सारती दास, विश्वनाथ दास, दिलू कालिंदी, सहदेव दास, वासु दास, समीर दास, जयदेव दास, देव मन्ना, बाबु दास, आकाश गोराई समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है – कृष्णा मार्डी
वहीं आदिम जनजाति क्लब केन्दोपोषी में भी धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. देवयानी मुर्मू ने 2002 से गणेश पूजा के सफल आयोजन के लिए कमेटी की सराहना की. उन्होंने माथा टेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. मौके पर श्रीमती मुर्मू ने कहा कि एक भारतीय स्त्री के लिए गणेश उत्सव का सदियों से महत्व रहा है. गणपति स्त्री के सुख संसार का सूत्रधार हैं. भगवान गणेश मां के लिए अदम्य समर्पण का भाव है. इस मौके पर राजकुमार पातर, भादो मांडी, कन्हाई लाल पातर, केरानी पातर, राम मांडी, सागर पातर, निताई पातर समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : टीमरा क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त
[wpse_comments_template]