Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के लेदा गांव में आदिवासी यंग एसोशिएशन लेदा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की टीम ने भागीदारी निभाई. इसमें अन्तिम रूप से फाइनल खेल में दोनों ही दलों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जिसमें टाई ब्रेकर में दल को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना नाम किया. फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा: सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल
विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एसडीपीओ अजीत कुजूर तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन उपस्थित थे. विजेता टीम को 1,80 लाख रुपया एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 1,30 लाख रुपया तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं सेमीफाइनल के दोनों टीम को 60000-60000 रुपया देकर सम्मानित किया गया. पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि फुटबॉल एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है जो पूरे विश्व के मानचित्र पर अलग महत्व रखता है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आठवीं वार्षिक आम सभा
जहां तक झारखंड की बात है वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने भी खेल के महत्व को समझते हुए सभी जिलों पर खेल पदाधिकारी का नियुक्ति किया है. खिलाड़ियों को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नए-नए योजनाएं ला रही है, ताकि खिलाड़ी खेल पर फोकस कर खेल के मानचित्र पर झारखंड को बुलंदी पर ले जा सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रमुख सुशीला टुडू, झारखंड श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डान, जिला खेल प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल हंसदा, टीएमसी स्पोर्ट्स क्लब चिरुगोड़ा के सदस्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महंगाई व बेरोजगारी पर चुप्पी साधे रहे मोदी – बबलू झा
[wpse_comments_template]