Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या से लोग आक्रोश से सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बुधवार की शाम फुलडुंगरी चौक के सब्जी वाले, टेंपो वाले एवं अन्य दुकानदारों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : 13 को दिल्ली में सेमिनार व 14 को जंतर-मंतर पर होगा प्रदर्शन
महिला चिकित्सक को इंसाफ दो, वी वांट जस्टिस, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो, दोषियों पर दया बंद करो जैसे नारे लगाए. दुकानदारों ने कोलकाता की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. इस मौके पर पंकज सिंह, शंकर सिंह, संतोष गुप्ता, रोहित कुमार, रीना गुप्ता, सुशीला नामता, चिंता मनी, रोहित कुमार सीट, दशरथ धीवर, शक्ति नामाता, शंकर भट्टाचार्य, दशरथ हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चतरा: प्रतापपुर का मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील, लोग परेशान
Leave a Reply