Ganwa (Giridih) : गावां-तिसरी पथ पर गणपतबागी के पास सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोग जख्मी हो गए. दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया गया है. गावां प्रखंड के सेरुआ गांव निवासी सुनील सिंह (55 वर्ष) अपने घर से किसी काम को लेकर मेन सड़क क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें चपेट में ले लिया. बुजुर्ग और बाइक सवार युवक दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार युवक सुजीत वर्मा देवरी प्रखंड के चिकनाडीह का रहने वाला है. घटना के बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से गावां सीएचसी ले जाया गया. वहां प्रथमिका उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बुजुर्ग का दायां पैर टूट गया है, जबकि युवक का सिर फट गया है और कान से काफी रक्तस्राव हुआ है.
[wpse_comments_template]