Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले में एनएच 114 पर महुवार के बोरोटांड़ के समीप बुधवार की देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन साल के बच्चे निशांत कुमार की मौत हो गई, जबकि एक महिला (बच्चे की मां) और उसकी बेटी घायल हो गईं. गंभीर रूप से घायल खुशबू देवी और उसकी बेटी नेहा कुमारी का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है. बताया गया कि महिला अपने बेटी व बेटी के साथ हाथबोर गांव से ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह जा रही थी. तभी रास्ते में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मासूम निशांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पुराना बाजार में चला निगम का बुलडोजर
[wpse_comments_template]