Jamua(Giridih): पथ निर्माण विभाग ने जमुआ मेन रोड से इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय तक सड़क के किनारे नाला का निर्माण किया था. बारिश शुरु होते ही दिख रहा है कि यह नाला किसी काम का नहीं है. नाला जाम हो गया है और इससे होकर निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है. नाला से पानी निकासी के लिए सड़क पर बने पुलिया को एक-दूसरे से जोड़ने का काम भी पूरा नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर जल जमाव की स्थिति है. इससे राहगीर परेशान हैं. शुक्रवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इंदिरा गांधी मैदान में पानी भर गया है. पानी सड़क पर आने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. खासकर इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को पैदल आने जाने में कठिनाई हो रही है.
स्थानीय ग्रामीण सह साहू समाज विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार साहू ने आरोप लगाया है कि नाला का निर्माण ठीक से नहीं हुआ है. इसी कारण पानी सड़क पर आ गया है. जब पानी की निकासी ही नहीं हो रही है, तो ऐसे नाले के निर्माण का कोई औचित्य नहीं बचता है. सिर्फ सरकारी पैसे का बंदरबाट किया गया है .