Hazaribagh: हजारीबाग जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी मो. इस्लाम की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. जामा मस्जिद के नए कमेटी का गठन 3 वर्ष के लिए किया गया. अध्यक्ष हाजी मो. इस्लाम को चुन लिया गया जबकि सचिव सरफराज अहमद बने. इसके अलावा उपाध्यक्ष हाजी गुलाम सरवर, संगठन सचिव हाजी अब्दुल क़य्यूम, कोषाध्यक्ष
हाजी ज़ैनुल आब्दीन को बनाया गया. कार्यकारी सदस्य मो. इब्राहिम साहब, मोनाजिर हसन, रफत इमाम (राजू), मो. शाहिद शहज़ाद (लेपु) मो मजहरुल हक (गामा),महताब आलम बने.
इसे भी पढ़ें-जांच से बचाने के लिए एक को बनाया गया राज्यपाल, सीबीआई से बेहतर है एसआईटी : सुप्रियो
[wpse_comments_template]