Ranchi: भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह ने मंगलवार को रिम्स पहुंचकर नाबालिग पीड़िता तथा उसके परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से अवगत हुईं. पीड़िता सात जुलाई को रथ मेला स्कूटी से घूमने आई थी. वापस लौटने के क्रम मे उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. भाजपा महिला मोर्चा ने पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. आरती सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार आदिवासी होते हुए भी आदिवासी बहू, बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. झारखंड में हर रोज नाबालिग, महिलाओं के साथ अत्याचार, शोषण और दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. यहां की सरकार और प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. भाजपा प्रदेश की उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे. अंधी, बहरी सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
इसे भी पढ़ें – युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल
[wpse_comments_template]