Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टैक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हेमंत सोरेन सरकार पार्ट थ्री सरकार गठबंधन के इतिहास की अंतिम सरकार साबित होगी. प्रतुल ने लिखा कि हेमंत सोरेन पार्ट वन में झारखंड की दुर्दशा को जनता ने बहुत करीब से देखा था. अपराध चरम पर था,महिला उत्पीड़न रिकॉर्ड छू रहा था, भ्रष्टाचार का बोलबाला था, बेरोजगारों को छला गया था. नौकरी और हक मांगने निकले युवाओं को पुलिस के द्वारा को डंडे से पीटा गया था. विपक्ष पर सैकड़ों फर्जी मुकदमे किए गए थे.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : हेमंत सोरेन की हुई ताजपोशी, राज्यपाल ने दिलायी मुख्यमंत्री पद की शपथ
कोल्हान टाइगर को सिंहासन से खींचकर उतार दिया गया
हेमंत सोरेन पार्ट 1
हेमंत सोरेन पार्ट 2
हेमंत सोरेन पार्ट 3 (द फाइनल चैप्टर)हेमंत सोरेन सरकार पार्ट वन में झारखंड की दुर्दशा को जनता ने बहुत करीब से देखा था। अपराध चरम पर था,महिला उत्पीड़न रिकॉर्ड छू रहा था, भ्रष्टाचार का बोलबाला था, बेरोजगारों को छला गया था। नौकरी और हक मांगने…
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) July 4, 2024
प्रतुल ने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट-2 में चंपाई सोरेन को सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी को गर्म रखने के लिए 5 महीने बैठाया गया और उसके बाद बहुत बेइज्जती भरे अंदाज में कोल्हान टाइगर को सिंहासन से खींचकर उतार दिया गया. प्रतुल ने कहा कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोरेन परिवार को परिवार के बाहर का कोई भी सदस्य लंबे समय तक राज्य के सर्वोच्च पद पर लंबे समय तक मंजूर नहीं था. प्रतुल ने इसे झारखंड के आदिवासियों विशेष कर कोलहान क्षेत्र के निवासियों का अपमान बताया.
कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने ठगा नहीं
प्रतुल ने कहा कि अब हेमंत सोरेन पार्ट 3 की शुरुआत हुई है.ये झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन के लिए फाइनल चैप्टर साबित होगा. इन 5 वर्षों में इस गठबंधन की सरकार ने झारखंड और यहां के खनिज को इतना लूटा है कि जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. हेमंत सोरेन सरकार के बारे में एक प्रचलित कहावत था कि कोई ऐसा सगा नहीं,जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने ठगा नहीं. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन को दूर-दूर तक सत्ता में वापस आने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि राज्य की जनता इनको कुकर्मों को कभी भूलने वाली नहीं है. इसीलिए इस कार्यकाल के साथ सोरेन परिवार के राजवंश का राजनीतिक अंत हो जाएगा. पार्ट 3 सरकार फाइनल चैप्टर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें – CJI चंद्रचूड़ ने शेयर बाजार में तेजी के बीच सेबी, सैट को दी सतर्क रहने की सलाह
[wpse_comments_template]