Lagatardesk: देशभर में मॉनसून आ चुका है. कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं रिमझिम फुहारें देखने को मिल रही हैं. ऐसे में लड़कियों की परेशानी बढ़ गयी है. क्योंकि ऐसे में मौसम में मेकअप कैसा करें, जिससे वो बरकरार भी रहे और चेहरे की खूबसूरती भी बनी रहे. तो बारिश के मौसम में कैसा मेकअप करें, इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं.
मेकअप लगाने से पहले चहरे पर आइसिंग करें ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे. बरसात में हमेशा फाउंडेशन वाटरप्रूफ लेना चाहिए. इस मौसम में पाउडर बेस वाली चीजों का इस्तेमाल करें. मेकअप लगाने से पहले प्राइमर लगाएं, ताकि आपके चहरे पर कोई क्रेक, धब्बे ना दिखे. मॉनसून में हेवी मेकअप ना करें और अधिक फांउडेशन ना लगाएं. आई मेकअप के लिए वॉटरप्रूफ आइशैडो लें. आइब्रो पेंसिल की जगह जेल का उपयोग करें. क्रीम बेस्ड आईशैडो इस्तेमाल करने से बचें.
ऐसे करे मेकअप का बेस तयार
लॉन्ग लीस्टिंग मेकअप के लिए चहरे पर सबसे पहले अच्छ बेस होना चाहिए, इस मौसम में अच्छे बेस के लिए आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पसीना नहीं निकलता है और मेकअप लॉन्ग लास्टिंग भी रहता है.
- – इस मौसम में मैट लिपस्टिक ही लगाएं
- – स्मूथ फिनिशिंग पाने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर यूज करें.
- – मॉनसून में लाइट पिंक कलर के शेड आपको खूब सूट करेंगे.
- – मेकअप के लास्ट में सेटिंग स्प्रे लगाना चाहिए.
बरसात में आपको चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल सोच-समझ कर करना चाहिए. क्योंकि बरसात या नमी के कारण पसीना आने से आपका कंसीलर बह सकता है. इस मौसम में आपको क्रेयॉन कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. यह वाटरप्रूफ होता है. इसको इस्तेमाल करने से पसीना आने पर भी कंसीलर नहीं हटता है.
आई मेकअप के बिना मेकअप अधूरा लगता है. अच्छा आई मेकअप करने से आपका फेस और अट्रैक्टिव दिखता है. इसलिए बरसात के मौसम में वाटरप्रूफ काजल लगाना चाहिए. इससे आपका काजल फैलेगा नहीं और आपकी आंखें आकर्षक दिखेंगी.
मस्कारा लगाने से आपकी आंखें और अट्रैक्टिव दिखने लगती हैं. इस मौसम में आपको नॉर्मल मस्कारा लगाने से बचना चाहिए. आपको वाटरप्रूफ मस्करा ही लगाना चाहिए. मार्केट में कई रंग के मस्कारा मिलते हैं. आप ब्लैक के अलावा ब्लू या दूसरे कलर का भी मस्करा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लिपस्टिक के बिना मेकअप अच्छा नहीं लगता है. इस मौसम में आप अपने ड्रेस से मैचिंग कोई भी लिपिस्टिक लगा सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि लिपिस्टिक आपके स्किन टोन पर सूट करता हो. बरसात में लिपस्टिक वाटरप्रूफ ही इस्तेमाल करना चाहिए.
[wpse_comments_template]