Ranchi : राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान के ट्रैक पर अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के संदीप कुमार और राहुल ने 20 किलोमीटर वॉक स्पर्धा में ओलंपिक क्वालीफाई किया है. वहीं महिला प्रतिस्पर्धा में 20 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की प्रियंका कुमारी को ओलंपिक के लिए हरी झंडी मिली है.
इसे भी पढ़ें – रोहतक के जाट कॉलेज अखाड़े में तीन कोच व दो महिला पहलवानों की गोली मारकर हत्या
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद मौजूद रहे
इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के मधुकांत पाठक मौजूद रहे. बता दे कि इस कार्यक्रम को एसबीआई की ओर से स्पॉन्सर किया गया था. एसबीआई के कर्मचारियों और पदाधिकारियों द्वारा सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई. कार्यक्रम में देश के साथ-साथ विदेशी जजों ने भी शिरकत की.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा : माइका उद्योग के पुनर्जीवित होने की उम्मीद, किये गये ब्लॉक चिन्हित
संदीप कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बनायी
अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग प्रतियोगिता के 20 किलोमीटर रेस वाकिंग कंपटीशन में हरियाणा के संदीप कुमार ने एक घंटा 20 मिनट 16 सेकंड का समय लेकर टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बना ली है. जबकि राहुल ने एक घंटा 20 मिनट 26 सेकंड का समय लेते हुए ओलंपिक की पात्रता हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें –राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3
महिला प्रतिस्पर्धा में मेरठ की प्रियंका ने जीत हासिल की
वहीं 20 किलोमीटर महिला प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश की प्रियंका ने ओलंपिक क्वालीफाई किया है. गौरतलब है कि प्रियंका ने रिकॉर्ड कायम करते हुए इस प्रतिस्पर्धा को जीती. पिछले टूर्नामेंट में भी प्रियंका रांची पहुंची थी. लेकिन उस दौरान भावना जाट ओलंपिक क्वालीफाई हुई थी. पिछले टूर्नामेंट में प्रियंका को ओलंपिक क्वालीफाई का टिकट नहीं मिला पाया था. लेकिन इस बार फिर तैयारी करके प्रियंका वापस आई और ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल किया.
लाइव लगातार से विजेताओं ने की बात
लाइव लगातार की टीम ने संदीप कुमार और प्रियंका से खास बातचीत की है. इस दौरान दोनों ने कहा है कि भारत को गोल्ड दिलाना ही इनकी पहली प्राथमिकता है. वही रांची के मौसम रांची के आयोजन को इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर बताया. रांची को सबसे बेहतरीन जगह इस कंप्टीशन के लिए बताया. और हम चाहेंगे कि हर साल यह प्रतियोगिता यही पर हो.
इसे भी पढ़ें –पूर्व डीजीपी एमवी राव ने कहा, अब करूंगा खेती, ले सकते हैं वीआरएस