सरकार, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अडानी ग्रुप- पहली कड़ी
मंगलवार सुबह से टीम कर रही है छापेमारी
आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह से ही ठेकेदार पंचम सिंह और भाजपा नेता पर परमा सिंह के ठिकानों पर छापेमारी शुरु की है. करीब एक दर्जन जगहों पर आयकर विभाग की तीन दर्जन टीमें छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी अभियान में झारखंड और बिहार के आयकर विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है.घर से बाहर नहीं निकलने की दी गयी है हिदायत
आयकर विभाग की टीम मंगलवार को ठेकेदार पंचम सिंह और भाजपा नेता पर परमा सिंह के ठिकाने पर आने के साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर के सभी मेंबरों और ऑफिस के सभी कर्मचारियों के फोन अपने पास रख लिए, साथ ही किसी को भी जांच पूरी होने तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. छापेमारी वाले ठिकानों पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर भी रोक लगा दी गई है.पंचम सिंह विजेता कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं
पंचम सिंह विजेता कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं. जबकि परमा सिंह भाजपा के नेता हैं. रघुवर दास की सरकार में परमा सिंह को आरआरडीए का चेयरमैन भी बनाया गया था. आयकर विभाग की टीम जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उनमें मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह का दो घर, विजेता कंस्ट्रक्शन के कार्यालय, परमा सिंह के घर इसके अलावा दोनों से संबंधित लोगों के आवास व कार्यालय शामिल है. बताया जाता है कि पंचम सिंह और परमा सिंह का दूसरे राज्यों में भी कार्यालय व फ्लैट है. वहां भी छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें -बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-caught-the-black-marketer-of-ration-but-the-middleman-escaped-by-pushing-the-guard/25749/">बीडीओने राशन कालाबाजारी को पकड़ा पर गार्ड को धक्का देकर भाग निकला बिचौलिया

Leave a Comment