Jadugoda : मुसाबनी प्रखंड के नीमडीह टोला के 20 ग्रामीण को डोकरा का प्रशिक्षण लेंगे. मुख्यमंत्री लघु कुटीर एवं उद्योग विकास बोर्ड रांची की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इसमें प्रशिक्षण के लिये 20 महिलाओं को चुना गया. 50 दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण से लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. इस बाबत सामाजिक संस्था अग्रगति रामगढ़ आगे आई है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्यमी समन्वयक मंजू मिंज, चंदा मुखी, मुखिया सालगे मार्डी ने फीता काटकर किया. संस्था के मोहम्मद बिलाल अंसारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य से प्रतिभागियों को अवगत कराया. कार्यक्रम को संचालन चंदा देवी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू कंसारी, बबलू कंसारी, टिकली कंसारी, कौशल्या कंसारी , हिरामुनी हासदा ने अहम योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : बुनियादी सुविधाओं की कमी से जनता में आक्रोश – कुणाल षाड़ंगी
[wpse_comments_template]