- विधायक, पार्षद व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया शिलान्यास
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में लंबे समय से बंद विकास का कार्य अब तीब्र गति से शुरु होगा. मंगलवार को 17 पंचायतों में 62 लाख, 79 हजार, 382 रुपये की 17 योजनाओं की मंजूरी दी गई. साथ ही सभी योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पार्षद कविता परमार, प्रखंड प्रखुख पाणि सोरेन समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. 17 पंचायतों में पेजयल सोलर जलमीनार, शौचालय, स्कूल भवन निर्माण, चाहरदीवारी निर्माण, पेबर्स ब्लॉक अधिष्ठापन समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : विपक्ष की साजिशों का सोशल मीडिया पर दें करारा जबाब – मिर्जा सोरेन
उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हेमंत सरकार गांव-गांव में विकास की किरण पहुंचा रही है. इसी का नतीजा है कि लंबे समय से बंद विकास कार्य को पहल करके शुरू कराया गया. कहा जिन योजनाओं की मजूंरी दी गई है. सभी जनहित से जुड़ी योजनाएं हैं. समारोह को पार्षद कविता परमार, प्रमुख पाणि सोरेन, समेत अन्य ने संबोधित किया. इससे पहले बीडीओ सुधा वर्मा ने विधायक समेत सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अधूरी सड़क पर टोल टैक्स वसूली बंद हो, वर्ना उग्र आंदोलन होगा : आजसू
योजनाओं से वंचित रही बागबेड़ा रेल क्षेत्र की पंचायतें
मंगलवार को जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र की जिन 17 पंचायतों में विकास कार्य का शिलान्यास किया गया. उनमें रेल क्षेत्र की एक भी पंचायत का इलाका शामिल नहीं हैं. हालांकि बीडीओ सुधा वर्मा ने बताया कि रेलवे की ओर से रेल क्षेत्र की पंचायतों में वगैर एनओसी के कार्य कराए जाने पर लगायी गई रोक हटा ली है. जल्द ही उक्त क्षेत्र की पंचायतों के लिए योजनाएं तैयार कर उसे मंजूरी प्रदान की जाएगी. गौरतलब हो कि गत जून माह में रेलवे ने इस आशय का पत्र बीडीओ को भेजकर विकास कार्य पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद 22 जून को बीडीओ इससे जुड़ा आदेश (ज्ञापांक 1192 ) जारी कर दिया. बीडीओ के आदेश का विरोध होने पर 25 जून को बीडीओ ने दूसरा पत्र (ज्ञापांक 1205) जारी कर पूर्व में निर्गत आदेश को वापस ले लिया. हालांकि बाद में बीडीओ एवं विधायक मंगल कालिंदी ने इस मामले को लेकर डीआरएम से मुलाकात की. जिसके बाद रेलवे ने विकास कार्य पर लगी रोक हटा ली.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : शतकवीर उद्यमी अरुण पाठक ने जन्मदिन पर 141वीं बार किया रक्तदान
इन योजनाओं की मिली मंजूरी
छोटाबांकी आंगनबाडी के सामने शौचालय निर्माण, पूर्वी घाघीडीह में मध्य विद्यालय में सामुदायिक शौचालय निर्माण, हलुदबनी में तिरिलटोला में शौचालय निर्माण, घाधीडीह कोकेटोला में बाउंड्रीवाल का निर्माण, राहरगोड़ा उच्च विद्यालय में सोलर जलमीनार का अधिष्ठापन, बागबेड़ा कॉलोनी में सामुदायिक भवन में पेयजल व्यवस्था,सरजमदा में मध्य विद्यालय जानीगोडा में जलमिनार अधिष्ठापन, गदड़ा फुटबॉल मैदान बाली डुगरी में सौलर जलमीनार का अधिष्ठापन, दक्षिण बागबेड़ा में पचायत भवन पेबर्स ब्लॉक अधिष्ठापन, दलदली में हरमाडीह उच्च विद्यालय में सोलर जलगिनार का अधिष्ठापन, मध्य बागबेड़ा में बागबेड़ा रोड नं० 5 शिव मंदिर के बगल में पेवर्स ब्लॉक, पश्चिम बागबेड़ा में जय हिन्द बालिका मध्य विद्यालय में दो कमरों का निर्माण, घोडाबांधा में पंचायत मदन के समीप वरिष्ठ नागरिक भवन का निर्माण, छोटा गोविन्दपुर में गोबर पार्क के पास नाली का निर्माण, छोटा गोविन्दपुर में प्रतिभा केन्द्र मैदान में बाउंड्रीवाल का निर्माण, राजकीय मध्य विद्यालय बामनगोडा में पेवर्स ब्लॉक, हरहरगुटु में पी.सी. सी. पथ मरम्मति, सरजामदा में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण एवं हलुदबनी में सोलर जल मिनार का अधिष्ठापन.
इसे भी पढ़ें : तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद : प्रकाश राज ने पवन की आलोचना की…मिला जवाब, सनातन धर्म मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण
[wpse_comments_template]