Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नशा, ड्रग्स का कारोबार पनप रहा है. इस पर न सरकार अंकुश लगा पा रही न ही पुलिस. जिससे क्षेत्र के युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसके खिलाफ बृहस्पतिवार को भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीतारामडेरा थाना पर प्रदर्शन किया तथा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने और युवाओं को नशे के अंधकार से दूर करने की मांग की. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार की वजह से युवा वर्ग अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं. नशा करने वाले युवाओं के परिवार परेशान हैं. नशा कर क्षेत्र में चोरी, छिनतई की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. स्लैग रोड में दिन के समय चलती गाड़ियों से माल चोरी हो रही है. वहीं, सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने इस संबंध में कड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेएनएसी ने साकची पेनार रोड में खाली कराया बेसमेंट
[wpse_comments_template]