- सांसद मनीष जायसवाल व विधायक भानू होंगे शामिल
Jamshedpur (Sunil Pandey) : भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा में कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आयोजित की गई है. पूर्वी विधानसभा का सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल एवं पश्चिमी का बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में कार्यक्रम होगा. जमशेदपुर पूर्वी के संकल्प सभा में भवनाथपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप साही एवं पश्चिम विधानसभा में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल मुख्य रूप से शामिल होंगे. वहीं, समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही, पार्टी के वरीय नेताओं संग मंडल एबं बूथ स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर में 28 से होंगे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच
विजय संकल्प सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है
समारोह के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें गत लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में सबसे अधिक मत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा के सभी मंडलों के छह बूथों के अध्यक्ष एवं उनकी समिति के साथ विधानसभा स्तर पर दस बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ समिति को सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि दोनों विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के निमित्त सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनएच किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ चला अभियान
दिन के 11 बजे पूर्वी व संध्या 5 बजे पश्चिमी में होगा कार्यक्रम
बुधवार को सुबह 11 बजे से जमशेदपुर पूर्वी एवं संध्या 5 बजे से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा होगी. सुधांशु ओझा ने बताया कि अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. संकल्प सभा में संगठनात्मक चर्चा एवं रणनीति तय करने के साथ पिछले साढ़े चार साल से राज्य की वर्तमान झामुमो-कांग्रेस एवं राजद सरकार की वादाखिलाफी, व्याप्त भ्रष्टाचार एवं नाकामियों के खिलाफ तेज संघर्ष का भी शंखनाद होगा.
[wpse_comments_template]