- झारखंड में अब 125 यूनिट तक बिजली मिलेगी फ्री
- राजनीतिक पार्टी के इशारे पर काम रही ईडी, केंद्र का सौतेला व्यवहार: सीएम
- ईडी पर रोक नहीं लगी, तो खतरे में पड़ जाएगा लोकतंत्र
- सरकार बनने के साथ गिराने का शुरू हो गया था षड्यंत्र
- अबुआ आवास योजनाः 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74.48 करोड़
- झारखंड में अब 125 यूनिट तक बिजली मिलेगी फ्री
Jamshedpur/Ranchi : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि ईडी एक राजनीतिक पार्टी के इशारे पर काम कर रही है. अगर इस पर रोक नहीं लगी, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. लेकिन इन तमाम साजिशों के बावजूद हमारा गठबंधन मजबती के साथ खड़ा है. सीएम शुक्रवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने 24827 लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र वितरित किया और लाभुकों के लिए 74.48 करोड़ रुपए जारी किया. योजना की पहली किस्त भी सीएम ने लाभुकों के अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया. पक्का मकान बनाने के लिए योजना के तहत सरकार पांच किस्त में हर लाभुक को दो लाख रुपए देगी.
केंद्र ने पीएम आवास योजना का पैसा भी बंद कर दिया
सीएम ने कहा कि केंद्र ने पीएम आवास योजना के पैसे देने बंद कर दिए, तो हेमंत सोरेन ने यह फैसला किया. कहा कि हम अपने लोगों को तीन कमरे का आवास देंगे. उन्होंने कहा कि इस धनी प्रदेश के लोगों के तन पर वस्त्र नहीं है, पैरों में चप्पल नहीं है. उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए मॉडल स्कूल बनाए गए. सावित्री बाई फुले के नाम पर शुरू हुई योजना का लाभ हर बच्ची को मिल रहा है. झारखंड के आदिवासी, मूलवासी बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश तक भेजा गया.
30 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिल हो जाएगा जीरो
सीएम ने कहा कि अब 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिल जीरो हो जाएगा. इससे पहले हेमंत सोरेन ने 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी था. इसकी वजह से 21 लाख कंज्यूमर का बिजली बिल फ्री हो गया है. अब 125 यूनिट फ्री बिजली देंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. कहा कि झारखंड में निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं होता. केंद्र सरकार पैसा ही नहीं देती.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में संघर्ष किया
सीएम ने कहा कि 2019 में हमने हेमंत बाबू के नेतृत्व में संघर्ष किया. चुनाव जीता. बहुमत की सरकार बनी. लेकिन, इसके बाद से ही हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र शुरू हो गया था. लेकिन, हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व के आगे किसी की एक न चली. कोरोना काल में जब पूरा देश ठप हो गया था. तब भी हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को अपने घर तक पहुंचाया. अस्पतालों में वेटिंलेटर नहीं थे, उसकी व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि आज हर परिवार को दो से तीन हजार रुपए पेंशन मिल रही है.
कोल्हान प्रमंडल में 2,92,624 परिवारों को मिलेगा आवास योजना का लाभः डीसी
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल में 2,92,624 परिवार को आवास योजना का लाभ मिलेगा. बताते चलें कि इस योजना के तहत 20 लाख लोगों को सरकार की ओर से पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी. हर लाभुक को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. इसके तहत तीन कमरों का पक्का मकान बनेगा. इसमें रसोई घर और शौचालय भी होगा. कार्यक्रम में सांसद महुआ माजी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुवा, निरल पुर्ति, सुखराम उरांव, सबिता महतो, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, समीर कुमार मोहंती और सोनाराम सिंकु ,अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, कोल्हान के आयुक्त सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : ED ने चिन्हित किए कई ऐसे भूखंड जिसपर हुआ बलपूर्वक कब्जा, बैक डेट से डीड बनाकर होता था जमीन की नेचर बदलने का धंधा
[wpse_comments_template]