Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है. तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार का खेमा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. बृहस्पतिवार को पूर्व सासंद ने जहां बागुनगर, बिरसानगर सरीखे क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया, वहीं शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी उन्हीं क्षेत्रों के इर्द-गिर्द पहुंचे, जहां कल डॉ. अजय कुमार ने जन संपर्क अभियान चलाया था. आनंद बिहारी दुबे ने बिरसानगर जोन 5 और 6 का दौरा किया. इस दौरान वे आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. मीडिया में बयान जारी कर कहा कि बिरसानगर के अंदरूनी जगहों में जाकर देखा तो पाया कि कहीं सड़कें गायब हैं, कहीं साफ पीने के पानी की कमी है. सड़कों पर पानी बह रहा है. हर जगह कूड़ा फैला हुआ है. बिजली के खंभे पर लाइट लगी है लेकिन जलती नहीं है. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ पैदल घूम-घूमकर समस्याओं पर चर्चा की तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda: विद्यालयों में मां के नाम पर किया पौधरोपण
[wpse_comments_template]