- जेंडर, लेजर, लेप्रोस्कोपिक कैंसर, समेत कई आधुनिक सर्जरी का दिया गया प्रजेंटेशन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड यूरोलॉजी सोसाइटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय 5वां वार्षिक कांफ्रेंस रविवार को संपन्न हो गया. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आए एक्सपर्ट चिकित्सकों ने यूरोलॉजी, एंडोस्कॉपी, सर्जरी पर व्याख्यान दिया तथा वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया. मुबई के लीलावती हॉस्पीटल से आए डॉ. संजय पांडेय ने जेंडर असाइन्मेंट सर्जरी (जेंडर चेंज) सर्जरी की तकनीक तथा उसकी सफलता का विस्तार से जिक्र किया. इसी तरह लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में एक्सपर्ट चंद्रमोहन बड्डी ने अपना व्याख्यान दिया. डॉ. पंकज जोशी ने रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी (यूरेटर) पर प्रकाश डाला. इसी तरह कोलकाता से आए डॉ. अमित घोष एवं तरूण जिंदल ने कैंसर पर अपने विचार साझा किए. इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में आयोजन समिति के सचिव डॉ. संजय जौहरी की महती भूमिका रही. कांफ्रेंस में बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मुंबई, हैदराबाद, केरल से लगभग 68 विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर के आचार्य व पुजारियों का होगा निःशुल्क इलाज
[wpse_comments_template]