- जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती हैं मंदिर के संरक्षक
Jamshedpur (Sunil Pandey) : सोनारी रीवर मिंट रोड गंगा गिरि मौनी बाबा आश्रम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई. जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में सोनारी और आसपास के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : बांझीकुसुम में लगा बीज मेला, किसानों को देसी बीज के बताए गए फायदे
भजन गाकर भोले भंडारी का किया आह्वान
कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई, जिसमें महिलाएं कलश लेकर लंबी कतार में दोमुहानी तट पहुंची, जहां से कलश में जलभर सोनारी मौनी बाबा मंदिर परिसर लौटी. मंदिर परिसर में लौटने के बाद महिलाओं ने शिव मंदिर में भजन गाकर भोले भंडारी के आगमन का आह्वान किया. भजन के बाद आश्रम के अध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की अगुवाई में गणपत्यादि देवताओं की पूजा के बाद जलाधिवास, अन्नाधिवास, धृताधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास के बाद शाम की आरती की गई.
[wpse_comments_template]